लखनऊ, मई 27 -- -अगले दो वर्षों में ये सभी सिंचाई परियोजनाएं पूरी कर ली जाएंगी -किसानों के लिए यह योजना साबित होगी टर्निंग प्वाइंट, बढ़ेगी आय -सतही जल के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए 21 नवीन लघु नहरों के निर्माण के लिए वृहद रूप से किया जा रहा सर्वेक्षण -सौर ऊर्जा के माध्यम से हाईब्रिड मोड पर लघु नहरों को संचालित करने का किया जा रहा अभिनव प्रयोग -आईओटी तकनीक से रिमोट एरिया में स्थापित बैराजों, राजकीय नलकूपों, नहरों के संचालन एवं उनकी स्थिति को किया जा रहा नियंत्रित लखनऊ, विशेष संवाददाता योगी सरकार किसानों की आय बढ़ाने और कृषि क्षेत्र में तकनीकी सशक्तिकरण की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। अब सरकार राज्य के 1750 राजकीय नलकूपों का पुनर्निर्माण कर उन्हें ईको फ्रेंडली ट्यूबवेल में तब्दील करेगी। जिससे प्रदेश के करीब ढाई लाख कृषक परिवारों को सीध...