रिषिकेष, अक्टूबर 12 -- ऋषिकेश नगर और ग्रामीण क्षेत्र में सीवर सिस्टम दुरुस्त होगा। इसके लिए 175.80 करोड़ रुपये की लागत से होने वाली सीवर नेटवर्क परियोजना का रविवार को पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भूमि पूजन कर कार्य शुरू कराया। श्यामपुर स्थित उत्सव वेडिंग प्वाइंट में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम के तहत पूर्व मंत्री ने पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि यह परियोजना ऋषिकेश क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक कदम है, जिससे न केवल ग्रामीण के सीवर सिस्टम को सुदृढ़ किया जाएगा, बल्कि आने वाले वर्षों में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और जनस्वास्थ्य की दिशा में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा। 462 करोड़ की लागत से संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र ओर ग्रामीण क्षेत्र में यह कार्य किया जा रहा है, जिसे विभिन्न पैकेजों में विभाजित किया गया है। उन्होंने कहा कि पैकेज 1 से लेकर ...