पूर्णिया, नवम्बर 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की ओर से जिले में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण एवं कारोबार को लेकर कार्रवाई तेज कर दी गई है। जिले में विभिन्न मद्य निषेध की टीम की ओर से दो दिनों में की गई छापेमारी के दौरान 175.180 लीटर देसी शराब के साथ 8335 लीटर जाबा गुड़ जब्त किया है। जब्त जाबा गुड़ को ऑन स्पाट विनष्ट कर दिया गया। मामले में 15 लोगों को टीम ने गिरफ्तार किया है। इसमें डगरूआ थानान्तर्गत बरसौनी, जलालगढ़ थानान्तर्गत बैसा चौक वार्ड नं0 12, सदर थानान्तर्गत दमका चौक तथा समेकित जांच चौकी, दालकोला से कुल 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा धमदाहा मद्यनिषेध थाना द्वारा भवानीपुर थानान्तर्गत भवानीपुर चौक एवं टिकाप‌ट्टी थानान्तर्गत डुमरी बाजार में छापामारी कर 04 व्...