बगहा, सितम्बर 20 -- बेतिया। जिला निर्वाचान पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के द्वारा बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के क्रम में निर्वाचन से संबंधित प्रशिक्षण की समीक्षा की गई। इसमें प्रशिक्षण कोषांग में प्रतिनुयिक्त पदाधिकारी,कर्मी, राष्ट्रीय स्तर मास्टर ट्रेनर,राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनरों ,जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों एवं विधान सभावार मास्टर ट्रेनरों सहित कुल 175 ट्रेनर को प्रशिक्षण दिया गया। इस बैठक में नोडल पदाधिकारी (प्रशिक्षण कोषांग) की उपस्थिति में कुल 171 डीएलएमटीएस एवं एएलएमटीएस को ईवीएम एवं चुनाव संबंधित गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें शामिल सभी को चुनाव से संबंधित जानकारी दी गयी।

हिंदी हिन्दु...