पूर्णिया, मार्च 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। 175 ग्राम स्मैक के साथ सदर थाना पुलिस ने एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा। धराए आरोपी की पहचान डगरूआ थाना के गंडवास निवासी मो. आलम के रूप में हुई है। सदर थाना परिसर में ट्रैफिक डीएसपी कौशल किशोर कमल ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गुलाबबाग में दो युवक स्मैक का कारेबार कर रहे हैं। सूचना पर जबपुलिस गुलाबबाग जीरोमाइल गोलंबर पहुंची तो पुलिस वाहन को देखकर दो युवक हाथ में थैला लिए भागने लगे। इनमें एक युवक को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया। जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। धराए युवक से नाम व पता पूछने के बाद उसकी विधिवत तलाशी ली गई तो उसके पास से स्मैक की जब्त की गई मात्रा तथा दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्त...