उन्नाव, जुलाई 4 -- उन्नाव, संवाददाता। जिले में अवैध शस्त्रों पर लगाम कसने और लाइसेंसी असलहों की स्थिति को लेकर पुलिस ने सघन सत्यापन अभियान शुरू कर दिया है। एसपी के निर्देश पर जिले भर में असलहों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। इस अभियान के तहत अब तक 17,382 लाइसेंस धारकों में से लगभग 13,600 लोगों का सत्यापन पूरा कर लिया गया है। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य है कि जिले में वैध असलहों का दुरुपयोग न हो। जिन लोगों के पास असलहे हैं उनकी पृष्ठभूमि स्पष्ट हो। सत्यापन के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य भी सामने आए हैं। अब तक 106 लाइसेंस धारकों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे पाए गए हैं, जो पहले में दर्ज हैं या फिर सत्यापन के दौरान सामने आए हैं। इन मामलों में से 41 प्रकरणों की रिपोर्ट डीएम को भेजी जा चुकी है। ताकि ऐसे लोगों के लाइसेंस को तत्काल प...