किशनगंज, नवम्बर 20 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनान्तर्गत वर्ष 2025 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (उच्चतर माध्यमिक) पटना से इंटरमीडियट प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण (अल्पसंख्यक मुस्लिम छात्राओ) कुल 1830 एवं बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड पटना से वर्ष 2025 में मौलवी / फौकानियों प्रथम श्रेणी में क्रमश: उत्तीर्ण 316 एवं 608 छात्र/छात्राओं की सूची अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार, पटना द्वारा उपलब्ध कराये जाने के पश्चात कुल 1735 छात्र/छात्राओं को सी.एफ.एम.एस. प्रणाली के तहत प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जा चुका है साथ ही कार्यालय को 300 आवेदन (हार्ड कॉपी) प्राप्त है। शेष अल्पसंख्यक (मुस्लिम) छात्र/छात्राओं जो अभी तक प्रोत्साहन राशि के लाभ से वंचित है को सूचित किया जाता है कि वें बैंक खाता जिस पर खाता नम्ब...