कटिहार, मार्च 25 -- कटिहार. एक संवाददाता उत्पाद विभाग की टीम ने खाली पिकअप वैन से 428 बोतल विदेशी शराब जब्त किया है। इस मामले में पिकअप वैन के चालक सह कुरसेला थाना क्षेत्र के समेली वार्ड 19 निवासी विजय शर्मा को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर आर्यन राज ने बताया कि सूचना मिली थी कि भालूका रोड के रास्ते कुछ लोग विदेशी शराब लेकर किसी निजी व मालवाहक वाहन से लेकर कटिहार लेकर आ रहा है। सूचना पर मनिया के समीप वाहनों की जांच शुरू किया गया। जांच के क्रम में सभी वाहनों में रखे गये विभिन्न सामानों की तलाशी ली गई। मगर शराब नहीं मिली। इस बीच एक खाली पिकअप वैन की तलाशी लिया गया। चालक को हिरासत में लेकर वाहन की तलाशी लेने पर वाहन पूरी तरह से खाली मिला।इस बीच जब वाहन के नीचे के हिस्से को देखा तो पता चला कि वैन में चैंबर बनाया गया है और उसके अंदर 428 विदेशी ...