आजमगढ़, नवम्बर 4 -- आजमगढ़। जिले के 1724 प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे डेस्क,बेंच के बजाय टाट पट्टी पर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से डेस्क, बेंच के लिए शासन को धनराशि के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजी है। लेकिन धनराशि न मिलन के कारण बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ रहे है। जिले में 1724 प्राइमरी स्कूलों में करीब एक लाख से अधिक बच्चे पढ़ाई करते हैं। इन बच्चों को मध्याह्न भोजन के साथ निशुल्क पाठ्य पुस्तक व यूनिफार्म के लिए बच्चों अभिभावकों के बैंक खाते में 12 सौ की धनराशि भेजी जाती है। लेकिन अभी तक इन स्कूलों के बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...