आजमगढ़, अप्रैल 19 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले में 1724 प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे डेस्क,बेंच के बजाय टाट-पट्टी पर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से डेस्क, बेंच के लिए शासन को धनराशि के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजी है। लेकिन धनराशि न मिलन के कारण बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ रहे हैं। जिले में 1724 प्राइमरी स्कूलोंं में करीब एक लाख से अधिक बच्चे पढ़ाई करते हैं। इन बच्चों को मध्याह्न भोजन के साथ निशुल्क पाठ्य पुस्तक व यूनिफार्म के लिए अभिभावकों के बैंक खाते में 12 सौ की धनराशि भेजी जाती है। लेकिन अभी तक यह बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ाई करने को विवश हैं। हालांकि विभाग की तरफ से फर्नीचर के लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा जा चुका है। लेकिन अभी तक शासन से धनराशि न उपलब्ध न होने के कारण इन स्कूलों में डेस्क बैंच की व्यवस्था नहीं हो सकी ह...