जहानाबाद, सितम्बर 27 -- किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी -दशहरा में विधि-व्यवस्था संधारण को ले डीएम व एसपी ने की प्रतिनियुक्त अधिकारियों की ब्रीफिंग जहानाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में कुल 172 स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी पदाधिकारी अपने ड्यूटी स्थल पर पूरी सतर्कता के साथ उपस्थित रहेंगे। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम अलंकृता पांडे व एसपी विनीत कुमार ने शनिवार को दशहरा ड्यूटी में प्रतिनियुक्त मैजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग में कई जरूरी हिदायतें दी। डीएम ने बताया कि दुर्गापूजा के आयोजनों के दौरान ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण नियमावली के अनुसार 80 डेसीबल से अधिक का ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा और उल्लंघन करने वालों पर...