प्रयागराज, अप्रैल 11 -- जिले के 172 प्राथमिक विद्यालयों और 554 आंगनबाड़ी केंद्रों में आजतक बिजली का कनेक्शन नहीं है। इन विद्यालयों में कनेक्शन के लिए अब तैयारी की जा रही है। सीडीओ ने बीएसए और डीपीओ को 30 अप्रैल तक कनेक्शन कराने के लिए कहा है। सीडीओ गौरव कुमार ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली कनेक्शन को लेकर बैठक की। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि जिले में 218 प्राथमिक विद्यालयों में बिजली के कनेक्शन नहीं थे, जिसमें से 46 में कनेक्शन हो गए हैं, जबकि जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि यहां पर 554 आंगनबाड़ी केंद्रों में कनेक्शन नहीं है। फिटिंग की प्रक्रिया अधिकांश जगह हो चुकी है, बस केबल कनेक्शन का काम बाकी है। इस पर सीडीओ ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने निर्देश दिया ...