बिहारशरीफ, जून 4 -- 171 लाभार्थियों को मिला घर बनाने का आदेश, पहली किस्त जारी मुख्य पार्षद की दो टूक: बिचौलियों को एक भी पैसा न दें , समस्या हो तो सीधे ऑफिस आएं 04हिलसा01: हिलसा नगर परिषद कार्यालय में शनिवार को मुख्य पार्षद धनंजय कुमार व अन्य। हिलसा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के कुल 171 चयनित लाभार्थियों को घर बनाने का कार्यादेश जारी कर दिया है। इनमें से 42 लोगों के खाते में पहली किस्त की राशि भी भेज दी गई है। बाकी बचे लाभार्थियों को भी जल्द ही किस्त की राशि मिलने वाली है। नगर परिषद के मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने बुधवार को समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि आवास निर्माण का काम तय समय पर पूरा किया जाए। उन्होंने लाभार्थियों को महत्वपूर्ण चेतावनी भी दी है। कहा इस योजना का लाभ ले...