बेगुसराय, जून 13 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से पटना से सामाजिक सुरक्षा निदेशालय के तहत संचालित पेंशन योजनाओं के लाभुकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि हस्तांतरित की गई। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में किया गया। इसमें डीएम तुषार सिंगला, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार के अलावा जिला परिवहन अधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस शाखा सहित सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सभी कर्मी एवं सभी पेंशन योजनाओं के लाभुकों ने हिस्सा लिया। डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत संचालित पेंशन के लाभुकों को माह मई 2025 का डीबीटी के माध्यम से राशि हस्तांरित की गई है। बेगूसराय जिले में प...