नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- एक समय पेनी स्टॉक रहा हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स सोमवार को रॉकेट सा उड़ा है। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर सोमवार को BSE में 12 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 36.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले 5 साल में 17000 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। कंपनी को हाल में नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से कॉन्ट्रैक्ट भी मिला है। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स अपने शेयरों का बंटवारा भी कर चुकी है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 59.90 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 26.80 रुपये है। शेयरों में 17000% से अधिक की तेजीहजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स (Hazoor Multi Projects) के शेयरों में पिछले पांच साल में 17000 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर 27 नवंबर 202...