गोरखपुर, जून 6 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता रामगढ़झील के किनारे पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के तहत नया सवेरा फेज टू लोकार्पण के लिए तैयार हो गया है। कार्यदायी संस्था जल निगम (नगरीय) की मांग पर गोरखपुर विकास प्राधिकरण झील ओमेगा आईलैंड के पास स्थित मछली बिक्री स्थल को सहारा एस्टेट की ओर शिफ्ट करने की तैयारी भी शुरू कर दिया है। जल्द ही झील में मछली के शिकार का ठेका पाने वाली फर्म को सहारा एस्टेट के पास जगह आवंटित हो जाएगी। जलनिगम का दावा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों नया सवेरा फेज दो के लोकार्पण की तैयारियां चल रही हैं। परियोजना के तहत 35.43 करोड़ रुपये की लागत से शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान के समानांतर 1700 मीटर लंबाई में नौकायन स्थित नया सवेरा की तरह ताल फ्रंट विकसित है। नया सवेरा फेज वन 1000 मीटर लम्बाई में पह...