बदायूं, अगस्त 6 -- सरकार द्वारा युवाओं को स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना शुरू की है। जिसके तहत युवाओं को स्वरोजगार को पांच लाख रुपये ऋण बिना किसी ब्याज के बैंकों के माध्यम से उक्त योजना के तहत जनपद को वर्ष 2025-26 को 1700 बेरोजगारों को उपलब्ध कराया जायेगा। इससे गांव के बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा और परिवारों की आय में प्रगति होगी। मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम अवनीश राय की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। डीएम ने कहा, योजना का लाभ उठाये एवं रोजगार मांगने वाले नहीं, बल्कि रोजगार प्रदान करने वाले बने एवं मुख्यमंत्री के प्रदेश को वन ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने के सपने को साकार करने में सहयोग करें। उन्होंने बैंकों निर्देशित किया कि प्राप्त आवेदन पत्रों को शीघ्र निस्तारण कराये। कार्यशाला में विभिन्न बैं...