बरेली, सितम्बर 10 -- मलेरिया मरीजों की संख्या 1700 के करीब पहुंच गई है। जिले में मलेरिया के 15 नए मरीज मिले हैं। अब तक 40 से अधिक गांव मलेरिया हमले से अधिक प्रभावित हैं। मीरगंज और मझगवां में एक हजार से अधिक मलेरिया मरीज मिल चुके हैं और यहां कई गांव संवेदनशील माने जा रहे हैं। जिला मलेरिया अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को मलेरिया के 15 नए मरीज मिले हैं। अब मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1691 हो गई है। मंगलवार को मीरगंज और मझगवां में मलेरिया प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शिविर लगाया गया और बुखार के मरीजों की मलेरिया जांच हुई। इस बार मलेरिया का हमला मीरगंज और मझगवां में अधिक है और मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। दोनों ब्लाकों को मिलाकर करीब 25 गांव मलेरिया की जद में हैं। स्वास्थ्य विभाग मलेरिया प्रभावित गांव में मच्...