नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- आयरन एंड स्टील प्रॉडक्ट्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी मैन इंडस्ट्रीज (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में बुधवार को तूफानी तेजी आई है। मैन इंडस्ट्रीज (इंडिया) के शेयर बुधवार को BSE में 10 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 431.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी के शेयरों में यह उछाल 1700 करोड़ रुपये का एक नया निर्यात ऑर्डर मिलने के बाद आया है। दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया का मैन इंडस्ट्रीज पर बड़ा दांव है। कचौलिया के पास कंपनी के 13 लाख से ज्यादा शेयर हैं। कोटेड पाइप की सप्लाई के लिए मिला है ऑर्डरमैन इंडस्ट्रीज (इंडिया) लिमिटेड को यह निर्यात ऑर्डर अलग-अलग तरह के कोटेड पाइप्स की सप्लाई के लिए मिला है। स्मॉलकैप कंपनी अगले 6 से 12 महीने में इनकी सप्लाई करेगी। मैन इंडस्ट्रीज (इंडिया) ने बताया है कि उसकी टोटल अनएक्सिक्यूटेड ऑर्ड...