नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- जीप ने ऑफिशियली अपनी 2026 जीप रिकॉन इलेक्ट्रिक SUV को पेश कर दिया है। ये 650 hp की पावर और 370 Km की रेंज देती है। ये कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक SUV है। यह STLA प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। यह वही प्लेटफॉर्म था जिस पर वैगनियर S बनी थी। यह 2026 जीप रिकॉन अपने पहले वाले मॉडल से ज्यादा पावरफुल और ज्यादा ऑफ-रोड कैपेबल कार है। रिकॉन का डिजाइन वैगनियर और ग्रैंड चेरोकी जैसा ही है। इसमें ट्रेडमार्क बॉक्सी डिजाइन, लंबा स्टांस, और सामने की तरफ टिपिकल जीप ग्रिल है। इस जीप रिकॉन EV की खास बात यह है कि इसमें रिमूवेबल डोर, रिमूवेबल रियर क्वार्टर ग्लास और रिमूवेबल स्विंग गेट हैं। इससे पैसेंजर गाड़ी से बाहर निकले बिना खुली हवा का मजा ले सकते हैं। रिकॉन अकेली ऐसी इलेक्ट्रिक SUV भी है जिसे 5 अलग-अलग मुश्किल ऑफ-रोडिंग कंडीशन में टेस्ट किया...