गुड़गांव, अक्टूबर 13 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम की यातायात पुलिस ने शहर में सड़क सुरक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण अभियान चलाया है। पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन (आईपीएस) के निर्देशन में और सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय/हाईवे सत्यपाल यादव (एचपीएस) की देखरेख में रविवार को चालान नहीं सलाम मिलेगा अभियान के तहत यातायात नियमों की तीन विशेष जागरूकता पाठशालाओं का आयोजन किया गया। इन आयोजनों के माध्यम से करीब 170 से अधिक लोगों को जागरूक किया गया। नागरिकों, वाहन चालकों और पैदल यात्रियों में जागरूकता लाने के लिए, यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा सुरक्षा रथ की सहायता से ये पाठशालाएं आयोजित की गईं। भारी आवाजाही को देखते हुए ये आयोजन एआईटी चौक, जेड चौक और एमजी मेट्रो स्टेशन पर किए गए। इन कार्यक्रमों में टैक्सी/ऑटो ड्राइवर...