गाजीपुर, फरवरी 27 -- गाजीपुर, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में हादसे की आहट देते जर्जर भवनों को जल्द ही गिरा दिया जाएगा। इसके लिए बीएसए हेमंत राव ने खंड शिक्षा अधिकारियों से जर्जर भवनों को चिंहित करते हुए सूची मांगा है। वहीं चिह्नित 170 विद्यालयों के परिसर में खंडहर भवनों का ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता सत्यापन करेंगे। नए सत्र के शुभारंभ से पहले खतरे की गुंजाइश को खत्म कर लिया जाएगा। जनपद में 2269 परिषदीय विद्यालय संचालित हो रहे है। इन विद्यालयों में करीब दो लाख 96 हजार छात्र छात्राएं पढ़ते है। अब इन विद्यालयेां में दशकों पुराने जर्जर व खस्ताहाल भवनों के स्थान पर अतिरिक्त कक्ष के निर्माण हो चुके हैं। जर्जर भवनों के बजाए अब नए भवन में कक्षाएं संचालित हैं, इसके बाद भी हादसे का डर जर्जर भवनों से बना है। व...