नई दिल्ली, मार्च 2 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता दक्षिण पश्चिमी जिले की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने गत दिनों तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी मसूदपुर गांव में किराए के मकान में रह रहे थे। पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि इनके कब्जे से पुलिस को 170 ग्राम एमडीएमए बरामद हुआ है। पुलिस का दावा है कि बरामद एमडीएमए की कीमत करीब 85 लाख रुपये है। पुलिस पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस के मुताबिक, 24 फरवरी को पुलिस को तीनों आरोपियों के इलाके में आने की सूचना मिली। पुलिस सूचना के आधार पर योजनाबद्ध तरीके से तैनात हो गई। रात करीब 10.10 बजे पुलिस को मसूदपुर गांव की ओर से तीनों संदिग्ध आते दिखाई दिए। पुलिस ने तत्काल दो आरोपियों मोहम्मद राहुल व एसके साबिर को मौके प...