अलीगढ़, सितम्बर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मानव उपकार संस्था ने 170 से अधिक लावारिस शवों की अस्थियों का विसर्जन व पिंडदान, तर्पण, श्राद्धकर्म पाताल गंगा में किया। इसके बाद संस्था पदाधिकारियों ने श्री मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सभी के लिए मोक्ष मांगा। संस्था के संरक्षक प्रमोद जलाली, भवानीशंकर शर्मा, श्यामलाल गिरी के निर्देशन में व संस्थाध्यक्ष विष्णुकुमार बंटी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने 16 कार्टन एवं एक कलश में रखी हुई 170 लावारिस शवों की अस्थियों क़ो लेकर 12 ज्योतिर्लिंगो में से एक श्री मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के समीप वह रही पाताल गंगा (कृष्णा नदी)के तट पर पहुँचे। जहां पदाधिकारियों अशोक गोल्डी, विजयपाल सिंह राघव, गिरधर वार्ष्णेय, अशोक चौधरी क़ो दक्षिण के प्रसिद्ध कर्मकांडी शंकर स्वामी के द्बारा उन सभी अस्थियों का पूज...