मैनपुरी, नवम्बर 20 -- जनपद के सुल्तानगंज और करहल विकासखंड क्षेत्र में दो सीसी मार्गों को बनाने के लिए सांसद डिंपल यादव ने अपनी निधि जारी कराई है। सांसद की निधि से ग्रामीण अभियंत्रण विभाग सीसी मार्ग और नालियों का निर्माण कराएगा। इसके लिए ई-टेंडरिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग इंजी. नुजहत परवीन ने बताया कि सांसद डिंपल यादव ने भोगांव विधानसभा क्षेत्र में सुल्तानगंज ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम जरामई में तालेश्वर के मकान से शमशान घाट तक सीसी मार्ग बनाने के लिए 13.48 लाख रुपये की सांसद निधि जारी की है। इसके अलावा करहल ब्लॉक में ग्राम पंचायत उरथान के मजरा उवाली रजवाह की पटरी से वीरेंद्र के मकान तक चार लाख 68 हजार रुपये से सीसी मार्ग बनाने के लिए निधि जारी की है। यह दोनों मार्ग 120 दिन में तैयार कराए जाएंगे। अधि...