एटा, फरवरी 19 -- अलीगंज क्षेत्र की वर्षों से क्षतिग्रस्त पहरा-रुदायन मार्ग का चौड़ीकरण के साथ जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। इसके बाद स्थानीय लोगों एवं राहगीरों को सड़क संबंधी मुसीबतों से राहत मिल सकेगी। संबंधित विभाग ने मार्ग निर्माण संबंधी प्रक्रिया शुरू कर दी है। अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली पहरा-रुदायन मार्ग काफी संकरी होने के साथ पिछले 10 वर्षों से क्षतिग्रस्त पड़ी थी, जिस लोगों को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र की मुख्य सड़क संकरी और जर्जर के कारण लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक सत्यापल सिंह राठौर ने पहल की। उनकी इस पहल से मुख्यमंत्री ने मार्ग निर्माण के साथ चौड़ीकरण के लिए बजट दिया। लोक निर्माण विभाग ने मार्ग निर्माण संबंधी कागजी प्रक्रिया शुरू की है। बुधवार को लोक निर्माण विभ...