एटा, फरवरी 12 -- पहरा-रुदायन मार्ग के चौड़ीकरण के लिए शासन से 17.88 करोड़ रुपये की सौगात मिली है। सड़क बनने से एक तरफ यातायात सुगम होगा। वहीं विकास के नये आयाम स्थापित होने की संभावना बढ़ जाएगी। क्षेत्रवासियों की मांग पहरा-रुदायन मार्ग को संयुक्त सचिव राजेश प्रताप सिंह ने वित्तीय स्वीकृत देते हुए 17.88 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। 4.36 करोड़ रुपये की धनराशि राज्य सड़क निधि से अवमुक्त कर दी है। पहरा-रुदायन मार्ग 6.800 किलोमीटर का टुकड़ा वर्षों से मात्र 2.5 मीटर चौड़ा था। नगरवासियों की मांग जागरूक नागरिकों ने वर्षों से शासन को पत्राचार कर रहे थे। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से लगातार मांग करते रहे हैं। उस पर विधायक सत्यपाल सिंह राठौर के प्रयास से सड़क के लिए कार्य को स्वीकृत करते हुए धनराशि स्वीकृत कर दी गई है। पहले लोकनिर्माण विभाग कासग...