गोरखपुर, अगस्त 15 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता पंडित दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से स्वामी विवेकानंद चौक तक की 860 मीटर लंबी सड़क पर अब 33 और 11 केवी की हाई वोल्टेज बिजली लाइनें जमीन के नीचे जाएंगी। और ये काम बिजली निगम नहीं, बल्कि नगर निगम का पथ प्रकाश विभाग खुद करेगा। शासन से इसके लिए 07.84 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि अवमुक्त कर दी है। नगर निगम ने भी वक्त गंवाए बिना ई-टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। फर्म का चयन होते ही सड़क पर भूमिगत लाइन बिछाने का काम युद्धस्तर पर शुरू होगा। यह पहली बार है जब बिजली विभाग को बाहर रख कर नगर निगम सीधे इस तकनीकी काम को अंजाम देगा। जानकारों का मानना है कि यह नगर निगम की प्रशासनिक क्षमता की अग्नि परीक्षा होगी। सड़क को स्मार्ट बनाने का काम चयनित फर्म ने दिसंबर 2024 में शुरू किया। सड़क की लागत पहले...