नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- Share Market Live Updates 23 April: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीन से होने वाले आयात पर शुल्क (टैरिफ) में कमी किए जाने के संकेत से भारतीय बाजार मजबूत नजर आया। शेयर बाजार लागातार सातवें कारोबारी सत्र में लंबी छलांग लगाकर बंद हुआ। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 520.90 अंक यानी 0.65 प्रतिशत की तेजी के साथ करीब 17 सप्ताह के उच्चतम स्तर को टच किया। इसी के साथ 80 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 80,116.49 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले 18 दिसंबर 2024 को यह 80,182.20 अंक पर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 161.70 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की मजबूती के साथ 24328.95 अंक पर रहा। 1:30 PM Share Market Live Updates 23 April: शेयर मार्केट शुरुआती बढ़त गंवाने के बाद एक बार फिर चढ़ना श...