गाजीपुर, फरवरी 1 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बिजली विभाग की एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का दूसरा चरण शुक्रवार को समाप्त हो गया। इसके तहत 17 हजार उपभोक्ताओं से 9.60 करोड़ की राजस्व धनराशि जमा कराई गई है। ओटीएस के द्वितीय चरण मे विधुत वितरण खण्ड तृतीय डिवीजन मे महज सोलह प्रतिशत बकायेदारों ने ही इस योजना के तहत बिल जमा करने में रुचि दिखाई है। शनिवार से तीसरे चरण की शुरुआत होगी। इसमें बकाया जमा करने पर मिलने वाली छूट की राशि कम हो जाएगी। विद्युत वितरण खंड तृतीय के अधिशासी अभियंता बृजेश कुमार ने बताया कि ओटीएस की योजना समाप्त होने के बाद बकायेदारों पर सख्ती होगी। उन्होंने बताया की सैदपुर डिविजन के अंतर्गत करीब एक लाख बकायदार उपभोक्ता हैं। उन्होंने कहा की एक जनवरी से शुरू हुए एकमुश्त समाधान योजना का दूसरा चरण शुक्रवार को समाप्त हो गया। इस चर...