दरभंगा, मई 15 -- दरभंगा। बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था में तेजी से बदलाव हो रहा है। मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत अस्पताल खुल रहे हैं। डॉक्टर-नर्सों की तैनाती हो रही है। जल्द ही 11 हजार नर्सों की बहाली होगी। उक्त बातें बुधवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कर्पूरी चौक के मेडिकल ग्राउंड में कही। उन्होंने बताया कि पिछले 20 वर्षों में सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था में व्यापक बदलाव हुआ है। पहले लोग सरकारी अस्पताल में आना नहीं चाहते थे। अब रोजाना हजारों लोग उपचार के लिए आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि पटना के तर्ज पर दरभंगा में स्वास्थ्य होगी। दरभंगा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में जल्द ही 1700 बेड के अस्पताल का निर्माण आरंभ होगा। इसके बाद दरभंगा के मरीजों को पटना जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार आरोग्य मंदिर बना...