बलरामपुर, फरवरी 1 -- बलरामपुर। अरबी फारसी वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षाएं 17 से 22 फरवरी के मध्य सम्पन्न होंगी। परीक्षा के लिए जिले में नौ केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें 2562 छात्र परीक्षा देंगे। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत मौर्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की ओर संचालित अरबी व फारसी की मुंशी, मौलवी एवं आलिम की परीक्षाएं 17 से 22 फरवरी के मध्य सम्पन्न कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए समय सारणी जारी कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...