भागलपुर, दिसम्बर 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता टीएनबी कॉलेज क्रीड़ा परिषद के सदस्यों की सोमवार को स्टेडियम में हुई बैठक में आगामी 17 दिसंबर से शुरू हो रहे इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारी की समीक्षा की गई। वहीं परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार सिंह ने बताया कि टीएनबी कॉलेज की मेजबानी में फुटबॉल और रग्बी प्रतियोगिता 17 से 22 दिसंबर होगी। फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए डॉ जैनेंद्र कुमार को आयोजन सचिव बनाया गया है, जबकि डॉ. अंशु कुमार को रग्बी टूर्नामेंट का आयोजन सचिव बनाया गया है। वहीं डॉ. राधा कुमारी को रग्बी महिला टीम व डॉ. एस खालिक को फुटबॉल पुरुष टीम तो डॉ. अमलेंदु कुमार अंजन को खो-खो पुरुष टीम, डॉ. उमेश पासवान को खो-खो महिला टीम, डॉ. अंशुमान सुमन को क्रिकेट पुरुष टीम का मैनेजर बनाया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि फरवरी 2026 में प...