देवघर, अक्टूबर 11 -- पालोजोरी । पालोजोरी में 17 से 20 दिसंबर तक 4 दिवसीय 24 कुंडीय राष्ट्र शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ का आयोजन होगा। शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए गायत्री परिवार की बैठक का आयोजन शुक्रवार को विकास हाई स्कूल परिसर में हुई। बैठक की अगुवाई जिला समन्वयक वरुण कुमार ने की। जिला समन्वयक ने कहा कि शांति कुंज हरिद्वार से 24 कुंडीय राष्ट्र शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ का आयोजन एवरग्रीन मैदान में आयोजित करने की अनुमति मिली है। आयोजन को सफल बनाने के लिए बैठक में यज्ञ व आयोजन कमेटी का गठन किया गया। शुरुआत गायत्री मंत्र के साथ हुई। जबकि शांति पाठ के साथ गोष्ठी का समापन किया गया। गोष्ठी में यज्ञ आयोजन समिति का गठन किया गया। शंभु अग्रवाल को अध्यक्ष, विकास हाई स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्ण मुरारी को ...