संभल, सितम्बर 15 -- प्रदेश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 'स्वच्छता ही सेवा - 2025 अभियान संचालित किया जाएगा। इस दौरान गांव से लेकर शहर तक साफ-सफाई, जनजागरूकता और स्वच्छता संबंधी गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। नगर पालिका ईओ डा. मणिभूषण तिवारी ने सोमवार को बताया कि अभियान के तहत सार्वजनिक स्थलों, बाजारों, धार्मिक स्थलों, घाटों, हाटों, बस-स्टैंडों आदि स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाए। गली-मोहल्लों, विद्यालयों और अन्य सार्वजनिक स्थलों की सफाई एवं सौंदर्यकरण होगा। एनजीओ, स्वयंसेवी संस्थाओं और स्थानीय लोगों को जोड़कर स्वच्छता पर जनजागरूकता चलाई जाएगी। प्रत्येक गतिविधि की फोटो/रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। 25 सितंबर को "एक दिन, एक घंटा, एक साथ" थीम पर सामूहिक सफाई अभियान चलाया जाएगा। स्वच्छता अभियान के दौरान किसी भी स्तर पर लाप...