सिमडेगा, नवम्बर 12 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सीसीवाईए की बैठक बुधवार को अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक बसंत कुमार लोंगा ने की। बैठक में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 17 से 19 दिसम्बर तक अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में क्रिसमस गैदरिंग सह मेला महोत्सव का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि पहले दिन मसीही समाज के द्वारा कार्निवल निकाला जाएगा। इसके बाद 17 एवं 18 दिसम्बर की शाम को स्थानीय कलाकारो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। बताया गया कि 19 दिसम्बर को राज्य के प्रसिद्ध कलाकारो को आमंत्रित किया जाएगा जो रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देगें। बैठक में कई तरह के झूला, स्टॉल, कार्यक्रम स्थल की साज सज्जा भी कराने का निर्णय लिया गया।...