मुजफ्फरपुर, नवम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर। एमआईटी समेत सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 17 नवंबर से बीटेक छठे सेमेस्टर की परीक्षा होगी। बिहार इंजीनियरिंग विवि ने परीक्षा शेड्यूल अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है। परीक्षा 27 नवंबर तक चलेगी। परीक्षा में पूरे बिहार से लगभग 14 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी। बिहार इंजीनियरिंग विवि ने सभी कॉलेजों को निर्देश दिया है कि प्रैक्टिकल और वाइवा की परीक्षा 27 से 30 नवंबर तक होगी। कॉलेजों को परीक्षा के 72 घंटों में मार्क्स फाइल विवि में जमा करने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...