अलीगढ़, अगस्त 15 -- अलीगढ़, संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महापौर प्रशांत सिंघल की पहल और नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा के नेतृत्व में 17 अगस्त को 'स्वच्छ अलीगढ़ - स्वस्थ अलीगढ़ अभियान का शुभारंभ सेंटर प्वाइंट से होगा। इसे ऐतिहासिक व जनभागीदारी वाला आयोजन बनाने के लिए जवाहर भवन सभागार में गुरुवार को पार्षदों के साथ विचार-विमर्श किया गया। हिन्दुस्तान समाचार पत्र की मुहिम स्वच्छ अलीगढ़ की पहल के तहत जवाहर भवन सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिसमें अलीगढ़ को स्वच्छ और स्वस्थ रखने पर चर्चा हुई। बैठक में महापौर ने कहा कि यह केवल एक दिन या पखवाड़े का अभियान नहीं, सालों चलने वाला जनआंदोलन होगा। इसका उद्देश्य शहर की सफाई के साथ नागरिकों के मन में स्थायी स्वच्छता भावना पैदा करना है। नगर आयुक्त ने बताया कि शुभारंभ दिवस पर सेंटर प्...