बिहारशरीफ, जुलाई 8 -- 17 से बेमियादी हड़ताल पर जाएंगे डाटा इंट्री ऑपरेटर सरकारी कार्यालयों में ऑनलाइन सेवा व प्रमाणपत्र बनाने में होगी परेशानी ऑपरेटरों ने बैठक कर बनायी आंदोलन की रूपरेखा फोटो: डाटा ऑपरेटर : बिहारशरीफ में मंगलवार को बेमियादी हड़ताल की रूपरेखा बनाते डाटा इंट्री ऑपरेटर। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। 17 जुलाई से प्रमाणपत्र बनने से लेकर सरकारी कार्यालयों में ऑनलाइन सेवा प्रभावित हो सकती है। 11 सूत्री मांगों को लेकर डाटा इंट्री ऑपरेटरों ने बेमियादी हड़ताल करने की चेतावनी दी है। हड़ताल को सफल बनाने को लेकर ऑपरेटरों ने मंगलवार को बिहारशरीफ में बैठक की। बैठक में रजिस्ट्री, रिकॉर्ड, डाटा अपलोड, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, पेंशन, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व विभाग से जुड़े ऑपरेटरों ने भाग लिया। डाटा इंट्री ऑपरेटर एकता मंच क...