मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता सदर अस्पताल के सभागार में गुरुवार को नाइट ब्लड सर्वे (रात्रि रक्तपट्ट संग्रह) के सफल आयोजन के लिए सभी प्रखंडों के सीएचओ, एएनएम और कैंप इंचार्ज को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सभी को सही प्रकार से सैंपल लेने, उनके प्रबंधन सहित जांच के सही तरीकों के बारे में बताया गया। इस दौरान जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि इससे फाइलेरिया प्रसार का सही आंकड़ा उपलब्ध हो पाएगा, जिससे सर्वजन दवा सेवन अभियान के दौरान फाइलेरिया रोधी दवाओं के एडमिनिस्ट्रेशन में आसानी होगी। वहीं, डब्ल्यूएचओ की रिजनल समन्वयक डॉ. माधुरी देवराजु ने बताया कि नाइट ब्लड सर्वे (एनबीएस) पूरी तरह से वैज्ञानिक पद्धति पर आधारित है। प्रत्येक सत्र में कम से कम तीन सौ सैंपल लेना जरूरी है। सर्वे रात में साढ़े आठ बजे के ...