बक्सर, अक्टूबर 4 -- दिए निर्देश संबंधित विभाग द्वारा दिए गए गाइडलाइन का अनुपालन जरुर करें किशोरियों व समुदाय के अन्य सदस्यों के स्वास्थ्य में सुधार लाना है बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पोषण से भरपूर लजीज व्यंजन अपनाएं और साथ ही व्यंजन बनाने की विधि सोशल मीडिया पर डालें। हालांकि इस क्रम में संबंधित विभाग द्वारा दिए गए गाइडलाइन का अनुपालन करें। ताकि इसका ग्लोबल इंपैक्ट हो। उक्त बातें सदर एसडीओ अविनाश कुमार ने राष्ट्रीय पोषण माह की बैठक में कहीं। दरअसल, सदर अनुमंडल कार्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय पोषण माह को लेकर अहम बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता सदर एसडीओ अविनाश कुमार ने किया। मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय पोषण माह बीते 17 सितंबर से चलाया जा रहा है। जो आगामी 16 अक्टूबर तक चलेगा। इसे प्रखंड अभिसरण कार्य योजना के तहत आईसीडीएस द्वारा आयो...