धनबाद, मई 6 -- चासनाला। बीसीसीएल के पाथरडीह कोल वाशरी स्थित मिवान स्टील लिमिटेड (मोनेट) वाशरी में सोमवार को क्लिनिग मज़दूरों को एचपीसी भुगतान करने सहित 17 सूत्री मांगों को लेकर जमसं (कुंती गुट) के बैनर तले मज़दूरों ने अनिश्चिकालीन चक्का जाम कर दिया। इस दौरान प्लांट की ट्रांसपोटिंग सहित सभी कार्य ठप कर दिया गया। जहां मज़दूरों प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। वही जमसं के जोनल सचिव उमेश यादव ने कहा कि पूर्व में क्लिनिग मज़दूरों के एचपीसी भुगतान को लेकर अनिश्चिकालीन चक्का जाम किया गया था। जिस पर बीसीसीएल डीटी संजय कुमार सिंह के साथ 22 अगस्त 2024 को यूनियन के साथ वार्ता हुई थी। जिसमें डिटी ने 30 क्लिनिग मज़दूरों को एचपीसी भुगतान करने पर सहमति जताई गई थी। जहां मोनेट प्रबंधन की उपस्थिति में सहमति बनी थी। परन्तु आजतक मोनेट व बीसीसीएल एक...