गिरडीह, सितम्बर 24 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। भाकपा माले ने मंगलवार को पपरवाटांड़ स्थित समाहरणालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद डीसी रामनिवास यादव को मुख्यमंत्री के नाम 17 सूत्री मांगों का ज्ञापन भी सौंपा। प्रदर्शन की अगुवाई जिला कमेटी व राज्य कमेटी के सदस्य कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव अशोक पासवान और मंच संचालन परमेश्वर महतो ने किया। इस दौरान माले नेता राजेश सिन्हा ने सभी मांगों को सबके समक्ष पढ़ा। डीसी को ज्ञापन देने से पूर्व राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत भाकपा माले के नेता व कार्यकर्ता पपरवाटांड़ स्थित जिला कार्यालय से समाहरणालय तक सैकड़ों की संख्या में लाल झंडे के साथ पैदल मार्च करते हुए पहुंचे। इसके बाद समाहरणालय गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन को संबोधित करते धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा...