गिरडीह, जनवरी 12 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। आजादी के 78 और झारखंड निर्माण के 25 साल बीतने पर भी बार-बार जनता के वोट से बनी विभिन्न सरकारों का जन सवालों के प्रति रुख सही नहीं है। जनता के बड़े और ज्वलंत सवाल अब भी पड़े हुए हैं। ऐसे में आम जनता को नेताजी के बताए समाजवादी व्यवस्था निर्माण के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना ही होगा, क्योंकि यही एकमात्र विकल्प है। उक्त बातें पूर्व जिप सदस्य एवं फारवर्ड ब्लाक के जिला संयोजक राजेश यादव ने 16 जनवरी बेंगाबाद में महेंद्र सिंह शहादत संकल्प दिवस पर होने वाले पार्टी कार्यक्रम की सफलता को लेकर जारी जनसंपर्क अभियान के दौरान बुढ़ियाटांड़, दुर्गापुर आदि गांवों में कही। इस दौरान जनसंपर्क में शामिल लोगों ने भी अपने स्थानीय सवालों के मद्देनजर प्रशासन, सरकार तथा उनसे जुड़े प्रतिनिधियों को आड़े हाथों लिया। लोग प्रखंड, अ...