प्रयागराज, फरवरी 7 -- उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को 17 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसमें मा. उच्च न्यायालय के आदेशों का अनुपालन करते हुए दैनिक वेतनभोगी एवं वर्क चार्ज कर्मचारियों को पुरानी सेवाओं को जोड़ते हुए पुरानी पेंशन का लाभ प्रदान किए जाने, कोरोना काल में रोके गए महंगाई भत्ते का शीघ्र भुगतान करने और चतुर्थ श्रेणी की नियमित भर्तियां करने सहित अन्य मांगें रखी गईं। ज्ञापन देने वालों में मंडल अध्यक्ष अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष राम मनोहर, राम चन्द्र, कमलेश कुमार सिंह, गोपाल यादव, निर्मल कुमार, पवन कुमार, जफर हसन आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...