मुजफ्फर नगर, जून 16 -- नगर पालिका प्रशासन के द्वारा कोई वार्ता न करने से खफा राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सफाई कर्मचारी नगर पालिका में धरने पर बैठ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि 17 सूत्रीय मांगों को लेकर कई बार ज्ञापन नगर पालिका प्रशासन को दिया गया, लेकिन कोई वार्ता अधिकारियों के द्वारा नहीं की गई। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि समाधान नहीं होता है तो काम बंद हडताल के साथ भूख हडताल भी की जाएगी। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष चमन लाल ढिंगान ने बताया कि सफाई कर्मचारी संघ की कार्यकारिणी का चुनाव अभी तक नहीं कराया गया है। कर्मियों को लंबित ठंडी और गर्म वर्दी का भुगतान नहीं किया गया है। मृतक आश्रितों को योग्यता के आधार पर नियुक्ति देने, अवकाश और आपात स्थिति में सफाई कार्य कराने पर ओवर टाइम देने, सफाई नाय...