छपरा, अक्टूबर 9 -- मास्टर प्रशिक्षकों की विशेष कार्यशाला का हुआ आयोजन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने नए बदलाव की जानकारी देते हुए दिए अहम टिप्स छपरा, नगर प्रतिनिधि। कार्मिकों का प्रशिक्षण बिल्कुल सारगर्भित होना चाहिए। उन्हें मॉक पोल, 17 सी भरने, मॉक पोल के बाद इवीएम का डेटा डिलीट करना और वीवी पैट की पर्ची को खाली करना बिल्कुल रटवा दें। यह बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने गुरुवार को प्रेक्षागृह में आयोजित मास्टर ट्रेनर के विशेष कार्यशाला सह उन्मुखीकरण में अपने संबोधन में कहीं। जिलाधिकारी ने कहा कि 17 सी और वास्तविक पोल के डाटा में अन्तर को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मतदान टीम पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बार पोलिंग एजेंट को 17 सी प्रदान करने की जानकारी आवश्यक रूप दिया जान...