छपरा, सितम्बर 15 -- विभिन्न विभागों द्वारा इस अवधि में जनसरोकार से संबंधित सेवाओं का वृहत स्तर पर किया जायेगा क्रियान्वयन सेवा पर्व के सफल व प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक छपरा, नगर प्रतिनिधि। 17 सितम्बर से दो अक्टूबर की अवधि में सेवा पर्व का आयोजन किया जायेगा। इस अवधि में विभिन्न विभागों द्वारा जन सरोकार से संबंधित सेवाओं का व्यापक स्तर पर क्रियान्वयन किया जायेगा। सेवा पर्व के तहत वन एवं पर्यावरण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, शहरी विकास एवं आवास विभाग, ग्रामीण स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग , आईसीडीएस एवं उद्योग विभाग द्वारा मुख्य रूप से जन सेवाओं का क्रियान्वयन किया जायेगा। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिला में 10 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी ने सभी विद्यालयों में औसतन दो-दो...