रुद्रपुर, सितम्बर 12 -- रुद्रपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिले में 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक स्वास्थ्य शिविरों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। इस दौरान जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और उपजिला अस्पतालों में कुल 256 स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। इससे जनता को निःशुल्क जांच व उपचार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। सीएमओ डॉ़ केके अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 17 सितम्बर को जिला चिकित्सालय रुद्रपुर से होगी, जबकि इसी दिन टोकगढ़ी लाल उस्ताद में भी शिविर लगेगा। इसके बाद 18 सितम्बर को सितारगंज, 19 को किच्छा, 20 को जसपुर और 22 सितम्बर को खटीमा में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आमजन को मिलेगा। इसी क्रम में 24 सितम्बर को काशीपुर, 25 को दिनेशपुर, 26 को फिर सितारगंज, 27 को किच्छा, 29 को काशीपुर और 30 सितम्बर को खटीमा आदि जगहों में शिवि...