सुल्तानपुर, अगस्त 28 -- बल्दीराय, संवाददाता। बल्दीराय ब्लॉक सभागार में एक अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रधान, बीडीसी सदस्य, जिला पंचायत सदस्य सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने की। बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर इसौली विधानसभा क्षेत्र के वलीपुर बाज़ार खेल मैदान में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर (पंचायती राज, अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ और हज विभाग) की होने वाली जनसभा की तैयारियां रहीं। ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने कहा कि यह जनसभा ऐतिहासिक होगी और इसमें भारी संख्या में लोग शामिल होंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रत्येक गांव और वार्ड स्तर पर व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाएं। बैठक म...